पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तानी मीडिया समा टीवी पीसीबी का आरोप है कि अर्शदीप ने 21 सितंबर को दुबई में चल रहे एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद ‘अश्लील इशारे’ किए थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (28 सितंबर) को होने वाले फाइनल से पहले पीसीबी ने आईसीसी से अर्शदीप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पाकिस्तान की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दर्शकों की ओर अभद्र इशारे करके आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
पीसीबी ने क्या कहा
समा टीवी के अनुसार पीसीबी ने एक बयान में कहा कि अर्शदीप के व्यवहार से क्रिकेट की बदनामी हुई है। पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।
सूर्यकुमार यादव की शिकायत
अर्शदीप के खिलाफ याचिका से पहले पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी में दो शिकायतें दर्ज कराई थीं। पीसीबी ने 14 सितंबर को ग्रुप चरण के मैच के बाद पहलगाम की घटना पर सूर्यकुमार की टिप्पणी पर एतराज जताया था।
सूर्यकुमार की मैच फीस कटी
सूर्यकुमार को पहलगाम वाली टिप्पणी के लिए आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया। भारतीय कप्तान ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इसे खारिज कर दिया। सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने इसके खिलाफ अपील की।
हारिस रऊफ पर भी जुर्माना
आईसीसी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर भी जुर्माना लगाया। ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को सुपर फोर मैच के दौरान विवादास्पद जश्न मनाने के अंदाज के लिए चेतावनी द। रऊफ को मैच के दौरान “अभद्र भाषा” का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया। वहीं, फरहान ने पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद बंदूक चलाने का इशारा करके जश्न मनाया था।