पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर तंज कसते हुए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतना है तो दोनों को ओपनिंग बल्लेबाजी करनी चाहिए। इमरान खान का यह बयान भारत की पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में एशिया कप के दौरान 2 आसान जीत पर आई है।

पीटीआई के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री की बहन अलीमा खान ने सोमवार (22 सितंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान ने सुझाव दिया कि भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतने का एकमात्र तरीका यह है कि सेना प्रमुख जनरल मुनीर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नकवी ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलें, जबकि अंपायर पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) काजी फैज ईसा और पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा हों।

भारत से हारकर भी पाकिस्तान खेलेगा एशिया कप फाइनल? 6 बार की चैंपियन 23 को हो सकती है बाहर, ये है गणित

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हों थर्ड अंपायर

अलीमा ने कहा कि इमरान खान के अनुसार थर्ड अंपायर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर को होना चाहिए। अलीमा ने कहा कि उन्होंने अपने भाई को भारत के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी हार के बारे में बताया। इसके बाद इमरान खान ने मोहसिन नकवी और आसिम मुनीर समेत अन्य लोगों पर तंज कसा।

2023 से जेल में इमरान खान

1992 में पाकिस्तान को एकदिवसीय विश्व कप जिताने वाले इमरान खान ने नकवी पर अपनी “अक्षमता” और “भाई-भतीजावाद” से पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे है। 72 वर्षीय इमरान लंबे समय से जनरल मुनीर पर तत्कालीन सीजेपी ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त राजा की मदद से फरवरी 2024 के आम चुनावों में उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का जनादेश चुराने का आरोप लगा रही हैं। पीटीआई संस्थापक अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं।