खेल प्रेमियों के लिए रविवार (14 सितंबर) का दिन काफी व्यस्तता भरा रहने वाला है। क्रिकेट के एशिया कप में भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच होगा, जिसे लेकर देश में बहिष्कार की मांग तेज है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम का सामना चीन से होगा। खिताबी मुकाबला अगले साल वर्ल्ड कप के लिहाज से महत्वपूर्ण है। ऐसे में भारत की पुरुष टीम के अलावा महिला टीमों पर देश का मान बढ़ाने का दारोमदार होगा। यहां जानते हैं इन मुकाबलों की पूरी जानकारी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम महिला विश्व कप की अपनी अंतिम तैयारियों की शुरुआत रविवार (13 सितंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ करेगी। हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए, यह सीरीज न केवल घरेलू विश्व कप से पहले संयोजनों को बेहतर आजमाने का मौका देगी, बल्कि पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में मिली 0-3 की हार का बदला लेने का भी मौका देगी।
भारत का दमदार प्रदर्शन
भारत ने उस हार के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें उसने आयरलैंड को घरेलू सरजमीं पर 3-0 से हराया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला जीती और इंग्लैंड को टी20 में 3-2 और एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया। पहले दो एकदिवसीय मैच मुल्लांपुर में खेले जाएंगे और फिर 20 सितंबर को नई दिल्ली में सीरीज का निर्णायक मैच खेला जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
महिला एशिया कप हॉकी में भारत के सामने चीन
भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार (13 सितंबर) को सुपर 4 चरण के आखिरी मैच में मेजबान चीन द्वारा कोरिया को 1-0 से हराने के बाद जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बावजूद एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत रविवार को फाइनल में चीन से भिड़ेगा और जीतने वाली टीम अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। सुपर 4 स्टेज में दोनों टीमों के बीच मुकाबले में चीन ने जीत दर्ज की थी।
एशिया कप 2025 में भारत के सामने पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में भारत के सामने पाकिस्तान होगा। अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत में इस मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग तेज है। हालांकि, सरकार का रुख यह है कि पाकिस्तान के साथ भारत किसी भी खेल में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन मल्टी टीम टूर्नामेंट में भिड़ेगा। सूर्यकुमार की अगुआई वाली टीम सलमान आगा की टीम को हराकर सुपर-4 में जगह बनाना चाहेगी। पाकिस्तान जीतता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा। दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और फैन कोड ऐप पर देख सकते हैं।