314 दिन बाद एक बार फिर क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी। 23 अक्टूबर 2022 को हुए उस मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर जाकर जीत दर्ज की थी। अब जब फिर से दोनों का सामना होने वाला है तो मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं।

मैच पर होगा बारिश का असर

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कैंडी में होने वाला है जहां बारिश का असर देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडी में 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है यानी मैच के दौरान बारिश होना लगभग तय है। बारिश के खलल का मतलब है कि परिणाम डीएलएस से निकलेगा लेकिन अगर मैच हो ही नहीं पाया तो क्या होगा?

पाकिस्तान को होगा फायदा

बारिश के कारण अगर मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को अंक बांटने होंगे। एक जीत पर दो अंक दिए जाते हैं यानी मैच न होने पर भारत को एक और पाकिस्तान को एक अंक मिलेगा। मैच रद्द होने के मतलब है कि पाकिस्तान की टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। उन्होंने नेपाल को मात देकर पहले ही दो अंक हासिल कर लिए थे। वहीं भारत को इसके बाद किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा।

महामुकाबले के लिए तैयार भारत-पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम पहले ही कह चुकी है कि वह अपन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी वहीं टीम इंडिया को लेकर संशय अभी तक कायम है। रोहित ने कहा कि एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चयन में कई खिलाड़ियों का होना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘चयन को लेकर सिरदर्द न होने के बजाय शायद मुझे इस तरह का सिरदर्द होगा। इस तरह के टूर्नामेंट में चयन के लिए खिलाड़ियों का शानदार समूह होना हमेशा अच्छा होता है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमारे लिए अंतिम 11 का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है। मैं हालांकि यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमें चोट की कोई चिंता नहीं हो और यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत होगा।’’