भारत और पाकिस्तान के फैंस बेसब्री से दो सितंबर का इंतजार कर रहे हैं जब दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। पिछली बार भारत ने पाकिस्तान को हराकर बाजी मारी थी। पाकिस्तान इस हार का बदला लेने के लिए बेताब है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पाकिस्तान के लिए अब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़ी चुनौती साबित हुए हैं लेकिन एक और ऐसा बल्लेबाज है जिससे इस टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।
रवींद्र जडेजा बनेंगे खतरा
भारतीय विस्फोटक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वह खिलाड़ी हैं जो मैच के किसी भी मोड़ से पाकिस्तान को पस्त कर सकते हैं। उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही भी देते हैं। साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक रवींद्र जडेजा ने 49.77 के औसत से 448 रन बनाए हैं। यह आंकडे़ें दिखाने के लिए काफी है कि जडेजा का वनडे फॉर्मेट का फॉर्म कितना शानदार है। साल 2019 के बाद शुक्रवार को पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे।
जडेजी की गेंदबाजी हैं चिंताजनक
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी जरूर टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण है। जडेजा ने पिछले जिन 22 वनडे मैचों में गेंदबाजी की उसमें से 10 में वह खाली हाथ रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए उनपर कितना भरोसा करना चाहेगी यह देखना होगा।
पाकिस्तान वहीं करेगा टीम में बदलाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि एशिया कप में शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले बहु-प्रतिक्षित मैच में उसकी अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं होगा। पीसीबी ने शुक्रवार को बताया कि भारत के खिलाफ भी वही टीम मैदान में उतरेगी जिसने इस टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में बुधवार को नेपाल को 238 रन से रौंदा था। पाकिस्तान ने बाबर (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) की शतकीय पारियों से 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 104 रन पर समेट दिया था।