एशिया कप 2023 नजदीक आ रहा है और हर क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर टिकी होंगी। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होने वाला है और भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंजर रवींद्र जडेजा ने बताया कि इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों पर समान दवाब होगा, लेकिन भारत का हर मैच सभी खिलाड़ियों के लिए एक समान महत्व रखता है।

हमारा लक्ष्य अपना प्रदर्शन बेहतर करना

रवींद्र जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो जीत की बहुत उम्मीदें होती है, लेकिन हमारे लिए भारत से जुड़ा कोई भी मैच भारत और पाकिस्तान के मुकाहले के समान ही महत्व रखता है। हां यह सच है कि भारत-पाकिस्तान का मैच ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है और हम सभी खिलाड़ी इस टीम के खिलाफ भी अपनी क्षमताओं के अनुसार बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।

जडेजा ने आगे कहा कि भारतीय टीम हर मैच को जीतना चाहती है, लेकिन यह स्वीकार करना अहम है कि नतीजे हमेशा उनके मुताबिक नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जीतने के लिए खेलते हैं और किसी भी मैच में सकारात्मक परिणाम की गारंटी नहीं होती है। हमारा लक्ष्य अपना प्रदर्शन करना और जितना संभव हो उतना अच्छा खेलना है, लेकिन कभी-कभी चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं। यह एक खेल है, और दोनों पक्षों के खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेरी राय में दोनों टीमें जीतने के लिए ही खेलती हैं और आप खेल पर फोकस करते हुए मैदान पर अपना सौ फीसदी दे सकते हैं, लेकिन किसी विशेष परिणाम की कोई गारंटी नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप अपना बेस्ट प्रयास कर सकते हैं और जीतने के लिए खेल सकते हैं, लेकिन दिन के अंत में अगर रिजल्ट आपके मुताबिक नहीं होता है तो आप कुछ नहीं कर सकते। मुख्य बात यह है कि हमें जीतने के लिए खेलना है और मैदान पर अपना सबकुछ देना है।