India vs Pakistan Pitch Report and Weather Forecast: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का क्रिकेट फैंस को इंतजार है। यह मैच शनिवार, 2 सितंबर 2023 को कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस ब्लकबस्टर मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। बारिश भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार Weather.Com ने 2 सितंबर को कैंडी में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दिन कैंडी में 80 फीसदी बारिश की संभावना है।
भारत-पाकिस्तान मैच मौसम रिपोर्ट
कैंडी में 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दिन गरज के साथ बारिश की संभावना है। ह्यूमिडिटी 84 प्रतिशत रहेगी। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुरुवार को खेला गया मैच यहीं हुआ था। इस दौरान बारिश के आसार थे,लेकिन मैच में खलल नहीं पड़ा। शुक्रवार को भी बादल छाए रहे।
भारत-पाकिस्तान पिच रिपोर्ट
कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो मैच नई पिच पर खेला जाएगा, लेकिन अगर इसका व्यवहार श्रीलंका-बांग्लादेश मैच जैसा रहा तो बल्लेबाजों को दिक्कत आनी तय है। उस मैच में सीमर और स्पिनर्स दोनों को पिच से खूब मदद मिली। ऐसी परिस्थितियों में 250 रन का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण होगा।
Asia Cup 2023: यहां देखें भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच का लाइव स्कोर

केएल राहुल नहीं होंगे
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच से भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के बगैर होगी। वह नेपाल के खिलाफ भी ग्रुप मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह चोट से उबर रहे हैं और 4 सितंबर तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की निगरानी में रहेंगे। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी।
पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में
पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। पाकिस्तान में चार मैच होंगे। शेष मैच श्रीलंका शेष में खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में 6 मैचों के बाद 6 सितंबर से सुपर-4 शुरू होगा होंगे। 17 सितंबर को कोलंबो में सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होगा।