एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा महामुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। बारिश आने से पहले टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) नाबाद हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। रोहित के विकेट के बाद जब यह साझेदारी टूटी तो शुभमन गिल भी उसके 2 रन बाद पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्द्धशतक पूरे किए।
हारिस के कहने पर बाबर ने नहीं लिया था अपील
गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए। राहुल जब 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो हारिस रऊफ के एक ओवर में उनके खिलाफ जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। गेंद उनके पैड पर जाकर लगी थी। यही सोचकर हारिस ने बाबर आजम को रिव्यू लेने के लिए काफी फोर्स किया, लेकिन बाबर आजम ने इस दौरान सूझबूझ से काम लेते हुए हारिस की अपील को खारिज कर दिया और डीआरएस नहीं लिया। बाद में टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी।
बाबर गंवा देते एक रिव्यू
दरअसल, यह घटना भारत की पारी के 24वें ओवर की है। हारिस रऊफ वह ओवर डालने आए थे। ओवर की पांचवी गेंद सीधा केएल राहुल के पैड पर जाकर लगी थी। गेंद ने बल्ले का कोई किनारा नहीं लिया था और शायद यही सोचकर हारिस ने बाबर से रिव्यू लेने की जिद कर डाली। बाबर ने इस दौरान रिव्यू के लिए मना किया, लेकिन हारिस अड़े रहे कि राहुल आउट हैं रिव्यू लो भाई। बाबर ने इस दौरान अन्य खिलाड़ियों से डिस्कस करने के बाद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। अगर हारिस के कहने पर बाबर रिव्यू ले लेते तो वह डीआरएस गंवा देते।
स्टंप्स को मिस कर रही थी गेंद
बाद में टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद का इम्पैक्ट तो सही हुआ था, लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए जा रही थी। हारिस रऊफ ने जिस अग्रेशन के साथ बाबर को रिव्यू लेने के लिए फोर्स किया था उसे देखते हुए केएल राहुल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। राहुल भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उत्सुकता को देख हंस रहे थे। हारिस को अभी एक भी विकेट नहीं मिला है। भारत के जो दो विकेट गिरे हैं उनमें एक शाहीन अफरीदी ने और दूसरा शादाब खान ने लिया।
