एशिया कप के सुपर 4 राउंड में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पूरा नहीं हो सका। कोलंबो में लगातार हो रही बारिश ने रविवार को इस मुकाबले का मजा खराब कर दिया और मैच को रिजर्व डे (सोमवार) पर कराने का फैसला लिया गया, लेकिन रिजर्व डे के दिन सुबह से ही कोलंबो में मौसम खराब बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कोलंबो में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी बारिश की भविष्यवाणी पहले ही की थी, लेकिन दोपहर में मौसम साफ होने की संभावना है।
कोलंबो में मौसम की क्या थी भविष्यवाणी?
मौसम विभाग के मुताबिक, कोलंबो में सोमवार को भी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। सुबह से लेकर 10 बजे तक बारिश की भविष्यवाणी है, लेकिन 10 बजे के बाद मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना बहुत कम है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैच तो तय समय पर शुरू हो सकता है, लेकिन शाम तक बारिश फिर से मैच में खलल डाल सकती है और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर नहीं होगी।
आज नहीं हुआ मैच तो क्या होगा?
बता दें कि भारत-पाकिस्तान का यह मैच अगर आज भी बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिया जाएगा, लेकिन यह स्थिति भारत के लिए अच्छी नहीं होगी। भारत ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने का नुकसान झेल चुका है। सुपर 4 का यह मैच अगर रद्द हो जाएगा तो भारत के फाइनल में जाने की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी। अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो टीम इंडिया को किसी भी हाल में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा। यह मैच 12 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे।
पाकिस्तान को होगा मैच रद्द होने का फायदा
जहां एक तरफ यह मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत को नुकसान होगा तो वहीं पाकिस्तान को इसका फायदा मिलेगा। पाकिस्तान अभी 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान को 1 अंक मिलेगा और उसके तीन प्वॉइंट हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान की फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। श्रीलंका और बांग्लादेश अपने अगले मैच हार जाती हैं तो पाकिस्तान फाइनल में पहुंच ही जाएगा। वहीं दूसरी तरफ भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा दिया तो फाइनल में एकबार फिर भारत-पाकिस्तान टक्कर होगी।