India vs Pakistan Asia Cup 2022 Super 4 Highlights : एशिया कप 2022 के सुपर-4 में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया न पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने 182 रन के टारगेट को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने आठ साल बाद यानी 2014 के बाद पहली बार एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल की है।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और भारत के लिए विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए। हार्दिक पांड्या की प्लेइंग 11 में वापसी हुई। वहीं दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका मिला। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ। टीम इंडिया को अगला मैच श्रीलंका से मंगलवार को खेलना है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को हर हाल में वह मैच जीतना होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।
लीग स्टेज में ग्रुप-ए में टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर नंबर-1 पर रही। पाकिस्तान दूसरे पर रहा। दोनों के बीच 28 अगस्त को खेले गए मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए रविंद्र जडेजा ने उस मैच में नंबर-4 पर शानदार बल्लेबाजी की थी।
Asia Cup, 2022
India
181/7 (20.0)
Pakistan
182/5 (19.5)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 2 )
Pakistan beat India by 5 wickets
India vs Pakistan Asia Cup 2022 Super 4: पाकिस्तान ने आठ साल बाद यानी 2014 के बाद पहली बार एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल की है।
पाकिस्तान ने आठ साल बाद यानी 2014 के बाद पहली बार एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल की है। टीम इंडिया को अगला मैच श्रीलंका से मंगलवार को खेलना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को वह मैच टूर्नामेंट में बने रहने हर हाल में जीतनी होगी।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। दूसरी गेंद पर आसिफ अली ने चौका जड़ा। अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद पर आसिफ को आउट किया। इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने आए। पांचवीं गेंद पर 2 रन बने और पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत। आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह करेंगे। टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण स्लो ओवर रेट। केवल चार खिलाड़ी ही रहेंगे सर्कल के बाहर। खुशदिल शाह 10 गेंदों पर 13 और आसिफ अली 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर।
पाकिस्तान ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रनों की जरूरत। खुशदिल शाह 7 गेंदों पर 7 और आसिफ अली 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर। अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान कैच छोड़ा।
हार्दिक पांड्या ने दिलाई टीम इंडिया कौ चौथी सफलता। मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर आउट। खुशदील शाह 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान को जीत के लिए 19 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत। टीम का स्कोर 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन।
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को दिलाई तीसरी सफलता। मोहम्मद नवाज 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट। मोहम्मद रिजवान 45 गेंदों पर 63 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 27 गेंदों पर 46 रनों की जरूरत।
पाकिस्तान ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बनाए। मोहम्मद नवाज 15 गेंदों पर 33 और मोहम्मद रिजवान ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाकर क्रीज पर। टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 63 रनों की जरूरत। दोनों के बीच 32 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। मोहम्मद नवाज 12 और मोहम्मद रिजवान 44 रन बनाकर क्रीज पर। टीम को जीत के लिए 54 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत।
पाकिस्तान को युजवेंद्र चहल ने दिया दूसरा झटका। फकर जमान 15 रन बनाकर आउट। पाकिस्तान का स्कोर 8.4 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन। जीत के लिए 68 गेंदों पर 119 रनों की जरूरत। मोहम्मद रिजवान 33 और मोहम्मद नवार 0 रन बनाकर क्रीज पर।
पाकिस्तान ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 44 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने 17 गेंदों पर 24 और फकर जमान 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के सिए 84 गेंदों पर 138 रनों की जरूरत।
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता। बाबर आजम 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 3.4 ओवर में 1 विकेटरर रन। मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान को जीत के लिए 160 रनों की जरूरत।
पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर में 19 रन बगैर किसी विकेट के। मोहम्मद रिजवान 7 और बाबर आजम 12 रन बनाकर क्रीज पर। भुवी ने 2 ओवर में अबतक 17 और अर्शदीप ने 1 ओवर में 2 रन दिए हैं।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू। बाबर आजम 4 और मोहम्मद रिजवान 5 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 9 रन। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में पहली और पांचवीं गेंद पर चौका लगा।
आखिरी ओवर में विराट कोहली रन आउट हुए। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। आखिरी दो गेंदों पर रवि बिश्नोई ने चौका जड़ा। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। पाकिस्तान को 182 रनों का टारगेट दिया।
टीम इंडिया को लगा छठा झटका। दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 19 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन। विराट कोहली 40 गेंदों पर 59 रन बनकार क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। दीपक हुड्डा 6 और विराट कोहली 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले 5 ओवर में 2 विकेट गिरे हैं और 40 रन बने हैं।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका। हार्दिक पांड्या के तौर पर 5वां विकेट गिरा। वह डक पर मोहम्मद हसनैन की गेंद पर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौप दीपक हुड्डा आए हैं। विराट कोहली 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर। टीन इंडिया का स्कोर 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन।
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका। ऋषभ पंत 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर शादाब खान के शिकार बने। नए बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या आए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 13.5 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन।
टीम इंडिया ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाए। विराट कोहली 23 गेंदों पर 33 और ऋषभ पंत ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं। नसीम शाह के ओवर में दो चौकों की मदद से 13 रन बने।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं। विराट कोहली 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। केएल राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट। शादाब खान ने विकेट चटकाया। टीम इंडिया का स्कोर 6.1 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन।
टीम इंडिया को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। हारिस रऊफ को विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 5.1 ओवर में 54 रन 1 विकेट के नुकसान पर। केएल राहुल 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली क्रीज पर।
टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई है। टीम ने 3 ओवर में 34 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 16 और केएल राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा 10 और केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर। रोहित ने नसीम शाह को छक्का और चौका लगाया। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 11 रन।
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या की प्लेइंग 11 में वापसी हुई। वहीं दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका मिला। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
भारत को यदि अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करनी है तो उसके शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है जिसने पिछले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 150 से अधिक रन से हराया।
India vs Pakistan Asia Cup 2022 Super 4: एशिया कप 2022 के ग्रुप ए के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा था। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन पर ऑल आउट हो गया। टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने ओपनर केएल राहुल को गोल्डन डक पर खो दिया और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए विराट कोहली ने 35 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने भी 35 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और अंत में टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। दुबई के इस मैदान टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता था। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।