IND vs PAK: भारत के खिलाफ सुपर 4 चरण के मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान के लिए शानदार बैटिंग की और अपनी टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। इस मैच में फरहान का कैच दो बार छूटा और वो उनका कैच पकड़ लिया जाता तो वो इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाते।

इस मैच में फरहान का कैच एक बार नहीं बल्कि दो बार छोड़ा गया और कमाल की बात ये रही कि उनका कैच दोनों बार अभिषेक शर्मा ने ही छोड़ा। अभिषेक ने फरहान का कैच पहली बार पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर छोड़ा जबकि अभिषेक ने फरहान का दूसरा कैच वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर छोड़ा और ये गेंद छक्के के लिए चली गई।

फरहान ने खेली अर्धशतकीय पारी

फरहान ने 2 कैच छूटने का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने भारत के खिलाफ इस मैच में 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यही नहीं उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों के साथ 58 रन की अच्छी पारी खेली। उनकी पारी का अंत शिवम दुबे ने किया और अपनी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों उन्हें आउट करवा दिया।

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए और पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचने में फरहान की पारी का अहम योगदान रहा। अगर फरहान पहले ही आउट हो जाते तो पाकिस्तान इस स्कोर तक शायद ही पहुंच पाता। इस मैच में भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में भारतीय फील्डर्स ने 4 कैच छोड़े।