IND vs PAK: भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने गुरु युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवराज सिंह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से टी20आई में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बैटर थे, लेकिन अब अभिषेक शर्मा उनसे आगे निकल गए हैं।
युवराज से आगे निकले अभिषेक शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह थे। युवराज सिंह ने ये कमाल साल 2012 में अहमदाबाद में किया था और उन्होंने 29 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, लेकिन अब युवी के चेले अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर उनसे आगे निकल गए। अभिषेक ने इस मैच में 39 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली।
टी20आई में भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात ओवरऑल की जाए तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 2012 में अहमदाबाद में सिर्फ 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इस लिस्ट में अभिषेक दूसरे नंबर पर आ गए जबकि युवराज सिंह तीसरे नंबर पर चले गए। वहीं तीसरे नंबर पर इफ्तिखार अहमद हैं जबकि पांचवें स्थान पर मिस्बा-उल-हक हैं।
भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे तेज 50 रन (गेंदों के आधार पर)
23 गेंद — मोहम्मद हफीज, अहमदाबाद 2012
24 गेंद — अभिषेक शर्मा, दुबई 2025
29 गेंद — युवराज सिंह, अहमदाबाद 2012
32 गेंद — इफ्तिखार अहमद, मेलबर्न 2022
33 गेंद — मिस्बाह-उल-हक, डरबन 2007