न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 22 अक्टूबर को होने वाले लीग मैच से ठीक पहले हार्दिक पांड्या का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और इसके बाद वह मैदान पर गेंदबाजी या फिर फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे थे। उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था जहां पर पता लगा कि उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं है, लेकिन बीसीसीआई ने कन्फर्म कर दिया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। वह भारतीय टीम के साथ लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए जुड़ेंगे।

सूर्यकुमार या किशन ले सकते हैं सूर्यकुमार की जगह

हार्दिक पांड्या के बाहर होने से टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ सकता है और फिलहाल ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए, इस स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास यही रास्ता है कि जो खिलाड़ी अभी टीम में मौजूद हैं उन्हीं में से किसी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाए। हार्दिक पांड्या की जगह लेने के लिए टीम इंडिया के पास दो खिलाड़ी हैं जिसमें इशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। इन दोनों में से किसी एक को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

हार्दिक की वजह किशन और सूर्यकुमार को मौका मिलने की स्थिति में टीम इंडिया के पास छठे गेंदबाजी की समस्या हो सकती है और भारतीय टीम को 5 गेंदबाजों से ही काम चलाना पड़ सकता है। अगर हार्दिक की जगह किसी विशुद्ध गेंदबाज को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो इस स्थिति में टीम की निचलेक्रम की बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास इन्हीं दोनों में से किसी एक को शामिल करने का विकल्प बचता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच को देखते हुए टीम इंडिया शायद शार्दुल ठाकुर की जगह मो. शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है जिससे की टीम के पास तीन तेज गेंदबाज होंगे और दो स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में टीम में हैं ही

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/इशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मो. शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव