भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में निराश किया और वह अपनी गलती से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खिलाफ जगह दी गई थी। सूर्यकुमार यादव को इस मैच में इस वजह से चुना गया था क्योंकि वह आखिरी वक्त में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने निराश कर दिया।
अपनी गलती से आउट हुए सूर्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का चौथा विकेट 182 रन पर गिरा जब 27 रन बनाकर खेल रहे केएल राहुल सैंटनर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 2 रन बनाए और अपनी गलती से रन आउट हो गए। भारत की पारी के 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरा और उन्होंने सबको निराशा में डाल दिया।
इस मैच में 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद को कवर की दिशा में पुश कर दिया। सूर्यकुमार के इस शॉट के बाद नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट कोहली पहले यह चेक करना चाहते थे कि क्या रन लिया जा सकता है। कोहली इसका इंतजार कर ही रहे थे तब तक सूर्यकुमार यादव दौड़ चुके थे और वह नॉन स्ट्राइकर एंड के करीब पहुंच गए थे, लेकिन विराट कोहली ने दौड़ने से मना कर दिया और फिर सूर्यकुमार यादव ने अपने स्ट्राइक पर पहुंचना चाहा, लेकिन तब तक सैंटनर की बेहतरीन थ्रो को लाथम ने कलेक्ट कर लिया था और उन्हें आसानी से रन आउट कर दिया। इस तरह सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत ने अपना पांचवां विकेट 191 रन पर गंवा दिया।
सूर्यकुमार यादव के आउट होने में पूरी तरह से उन्हीं की गलती थी क्योंकि उन्हें देखना चाहिए था कि क्या वह रन लेने की स्थिति में हैं या नहीं। रन आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव निराश होकर पवेलियन लौट गए और इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए। हालांकि उनके पास अपने वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में एक अच्छी पारी खेलने का शानदार अवसर था, लेकिन वह इस मौके को नहीं भुना पाए। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ भारत के अगले लीग मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी हो जाएगी और सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर होना पड़ेगा ऐसे में उनके पास यहां पर खुद को साबित करने का अच्छा मौका था जिससे वह चूक गए।