न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पांचवें लीग मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस टीम को दो विकेट तो 19 रन पर गिरा दिए, लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर टिक गए और फिर भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को सामने पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए। रोहित शर्मा की ना तो कोई रणनीति काम आई और ना ही भारतीय गेंदबाजों का दम इनके सामने दिखा। हालांकि बाद में शमी ने दोनों की साझेदारी तोड़ दी, लेकिन तब तक दोनों ने अपना काम कर दिया था और फिर मिचेल ने शतक भी लगाया।
डेरिल मिचेल ने लगाया वर्ल्ड कप का पहला शतक
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ इस वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया साथ ही यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा। भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में भी यह उनका पहला शतक भी रहा। मिचेल ने इस मैच में 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 7 चौके निकले। उन्होंने बेहद सधे अंदाज में टीम को संभालते हुए यह पारी धर्मशाला में खेली।
मिचेल और रचिन रविंद्र ने की रिकॉर्ड साझेदारी
रचिन रविंद्र ने इस मैच में एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 87 गेंदों पर 75 रन बनाए और वह मो. शमी का दूसरा शिकार बने। रचिन और डेरिल मिचेल ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों पर 159 रन की साझेदारी की और रिकॉर्ड बना डाला। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।
विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)
273* रन – डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 रन – ली जर्मेन, क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
166* रन – मार्टिन गप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम बनाम जिम्बाब्वे, अहमदाबाद, 2011
160 रन – केन विलियमसन, रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
159 रन – रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल बनाम भारत, धर्मशाला, 2023