धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड की चर्चा एकबार फिर शुरू हो गई है। दरअसल, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच इसी ग्राउंड पर हुआ और न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ी खराब आउटफील्ड की वजह से डाइव मारने से बचते हुए दिखे। भारतीय खिलाड़ी ग्राउंड पर डाइव लगाने से सिर्फ इसलिए कतराते हुए दिखे ताकि वह चोटिल ना हो जाएं।
रोहित हुए चोटिल तो बुमराह ने नहीं लगाई डाइव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में डाइव लगाने का प्रयास किया था तो उनकी उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद रोहित को कुछ देर के लिए ग्राउंड से बाहर भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में रोहित ग्राउंड पर लौट आए। इसके अलावा मैच के 35वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फाइन लेग की तरफ गेंद का पीछा करते समय डाइव लगाने से बचने का फैसला किया था, जिसके बाद टॉम लेथम को चार रन मिल गए थे।
बटलर भी कर चुके हैं ग्राउंड की शिकायत
बता दें कि धर्मशाला की आउटफील्ड के बारे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट पहले ही स्थिति बयां कर चुके हैं। दोनों ने इस ग्राउंड के आउटफील्ड को लेकर निराशा जाहिर की थी। बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नौ अक्टूबर को कहा था कि आउटफील्ड की समस्या है। इस मैदान पर फील्डिंग के दौरान सावधानी बरतनी होगी।
धुंध के कारण मैच भी रोका गया
भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान सिर्फ खराब आउटफील्ड की वजह से ही खिलाड़ियों को परेशान नहीं हुई बल्कि मौसम के कारण भी खिलाड़ी परेशान दिखे थे। भारतीय पारी के 16वें ओवर में खेल को धुंध के कारण रोक दिया गया था। भारत का उस वक्त स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन था। क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने धुंध की शिकायत की थी, जिसके बाद मैच को रोक दिया गया था।