न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली एकबार फिर जीत के सूत्रधार बने। 274 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने कीवियों को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 के बाद पहली जीत हासिल की। विराट कोहली ने रन चेज करते हुए 95 रन की पारी खेली।

अनुष्का ने विराट को बताया- Storm Chaser

विराट कोहली अपने 49वें वनडे शतक से 5 ही रन दूर थे कि ग्लेन फिलिप्स के कैच ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कोहली अगर यह शतक बना लेते तो सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते, लेकिन अब उन्हें इसके लिए और इंतजार करना होगा। इस बीच विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर कोहली का एक फोटो लगाते हुए उन्हें Storm Chaser बताया है।

इन सेलिब्रिटीज ने भी की सराहना

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में एक वीडियो लगाते हुए विराट कोहली के लिए लिखा कि तुम पर हमेशा गर्व है और तुम Storm Chaser हो। अनुष्का के अलावा कई और सेलिब्रिटीज ने कोहली की इस विराट पारी की सराहना की है। विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर विराट की फोटो शेयर करते हुए उन्हें किंग बताया है। अनुपम खेर ने कहा है कि और एक बार फिर भारत ने अपनी शानदार जीत दर्ज की। जय हिन्द जय भारत। इनके अलावा सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और आयुष्मान खुराना ने भी भारत की जीत को सेलिब्रेट किया।

भारत को मिली विश्व कप की पांचवी जीत

बता दें कि भारत ने विश्व कप 2023 में लगातार पांच मैच जीत लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से कीवी टीम को हरा दिया। आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की यह 2003 के बाद पहली जीत थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर है और सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार है। भारत का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है।