वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गजब की फॉर्म में चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद एक बड़ी पारी खेलने से जरूर चूक गए, लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के लीग मैचों के समापन के बाद अपना सफर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर किया। अब बारी नॉकआउट मैच की है जिसमें टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड के साथ बुधवार को मुंबई में होगा।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का अपना 5वां अर्धशतक लगाया। वहीं 9 पारियों में वह 5 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी लगा चुके हैं और लीग मैचों के समापन के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर 594 रन के साथ मौजूद हैं। विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में औसत 99.00 का रहा है जो काफी शानदार है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली पारी के दम पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और वनडे वर्ल्ड कप के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली से पहले जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 1516 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने 1547 रन बनाते हुए सचिन को पीछे छोड़ दिया और नंबर एक पर काबिज हो गए। वर्ल्ड कप के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अब तक 1344 रन बनाए हैं तो वहीं रिकी पोंटिंग चौथे जबकि डेविड वार्नर पांचवें स्थान पर हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में जीत के मामले में सबसे ज्यादा रन
1547 रन – विराट कोहली
1516 रन – सचिन तेंदुलकर
1344 रन – रोहित शर्मा
1342 रन – रिकी पोंटिंग
1216 रन – डेविड वार्नर