रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेलेगी। इस नॉकआउट मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटेगा।
इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया पूरा जोर लगाएगी जिसके खिलाड़ी चाहे वह बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज गजब की लय में दिख रहे हैं और उन्हें पिछले मैचों जैसा प्रदर्शन ही करना होगा। वैसे तो इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अहम होंगे, लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच के जरिए वह खास कमाल कर सकते हैं जो कभी सचिन तेंदुलकर ने किया था।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर विराट कोहली
वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2003 में यह कमाल किया था। उन्होंने इस सीजन में खेले 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत के साथ 673 रन बनाए थे। पिछले 20 साल से उनका यह रिकॉर्ड अटूट रहा है, लेकिन विराट कोहली के पास उन्हें पीछे छोड़ने का और वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का शानदार मौका है।
इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे और वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन को दूसरे नंबर पर धकेलकर पहले स्थान पर आ जाएंगे। कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में खूब चल रहा है और इस सीजन के 9 लीग मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 594 रन बनाए हैं। कोहली ने इस सीजन में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका यह सीजन काफी शानदार बीत रहा है। कोहली जिस फॉर्म में हैं उसके बाद उनसे उम्मीद रहेगी की पहले सेमीफाइनल में वानखेड़े में उनका बल्ला चले और वह टीम के लिए स्कोर करें साथ ही साथ सचिन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दें।
वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
673 – सचिन तेंदुलकर (2003)
659 – मैथ्यू हेडन (2007)
648 – रोहित शर्मा (2019)
647 – डेविड वार्नर (2019)
606 – शाकिब अल हसन (2019)
594 – विराट कोहली (2023)
591 – क्विंटन डिकॉक (2023)