भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। उनका कद ऐसा हो चुका है वह जब भी फील्ड पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है। वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी ऐसा हुआ। विराट ने मैदान पर उतरते ही दिग्गज सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IND vs NZ: कॉन्वे-निकोल्स ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड, हर्षित राणा ने किया दोनों कीवी ओपनर्स का शिकार

विराट कोहला वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे तो यह उनका 309वां वनडे मैच था। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल गए। सौरव ने अपने करियर में भारत के लिए कुल 308 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसी के साथ विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीअवधि मैच रन उच्चतम स्कोर औसत शतक विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत 5 विकेट कैच स्टंपिंग
सचिन तेंदुलकर1989-201246318426200*44.83491545/3244.482140
एमएस धोनी2004-201934710599183*50.23911/1431.00318120
राहुल द्रविड़1996-20113401076815339.151242/4342.5019614
मोहम्मद अजहरुद्दीन1985-20003349378153*36.927123/1939.91156
विराट कोहली2008-20263091455718358.465351/13136.00167
सौरव गांगुली1992-20073081122118340.95221005/1638.35299
युवराज सिंह2000-2017301860915036.47141105/3138.42193
रोहित शर्मा2007-20262801151626449.213392/2759.22102
अनिल कुंबले1990-20072699032610.373346/1230.83285

भारतीय गेंदबाजों की वापसी

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने भारतीय गेंदबाजों को शुरू में पस्त कर दिया। दोनों ने 117 रन की पार्टनरशिप की। उसके बाद हर्षित राणा ने दोनों का विकेट झटका और टीम इंडिया की वापसी करवाई।

IND vs NZ: कुलदीप यादव ने कर दी बड़ी गलती, टीम इंडिया को पड़ सकती है भारी; सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

फिर मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक-एक विकेट लिया और 198 के स्कोर पर आधी कीवी टीम को पवेलियन भेज दिया। एक वक्त खतरनाक नजर आ रही ओपनिंग साझेदारी को देख स्कोर 350 की ओर बढ़ता नजर आ रहा था।