भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से जीत हासिल की। कीवी टीम पहली ऐसी टीम है जिसने भारत के खिलाफ तीन से ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज में उसी के घर पर क्लीन स्वीप किया है। भारत की इस हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि भारत की हार का कारण केवल यही खिलाड़ी नहीं है। जानें आखिर क्यों भारत घर पर यह टेस्ट सीरीज हार गया।
1) विराट कोहली और रोहित शर्मा का नहीं चला बल्ला
विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। ऐसे में टीम को उनसे मुश्किल समय में जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों बल्लेबाज सीरीज में फ्लॉप रहे। कोहली का औसत 15.50 का रहा वहीं रोहित का औसत 15.16 का था। टॉप ऑर्डर फ्लॉप में इन दोनों खिलाड़ियों के फ्लॉप होने का भारत का काफी नुकसान हुआ।
2) एजाज पटेल और सैंटनर की जोड़ी
भारतीय टीम के लिए लेप्ट आर्म स्पिनर्स काल बन गए। मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को फंसाया जो कि इससे बाहर नहीं निकल सके। एजाज पटेल ने तीन मैच में 15 विकेट लिए। वहीं सैंटनर के नाम एक मैच में 13 विकेट हैं। इन खिलाड़ियों की गेंदों को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल हुई।
3) अश्विन का जादू फेल
न्यूजीलैंड के स्पिनर्स कहर बरपा रहे थे लेकिन टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज अश्विन का जादू नहीं चला। अश्विन सीरीज के तीनों मैच खेले लेकिन उनके हाथ केवल 9 ही विकेट आए। यही नहीं अश्विन बल्ले से भी टीम को मुश्किल से नहीं उबार नहीं पाए।
4) कुलदीप यादव को ड्रॉप करना
टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच जीतना काफी अहम था। सीरीज गंवाने के बाद क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था। जहां सीरीज के पहले दोनों मैचों में स्पिनर्स का बोल बाला था वहां रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को मौका दिया। कुलदीप यादव अगर आखिरी मैच खेलते तो टीम को फायदा हो सकता था।
5) रोहित नहीं पढ़ पाए पिच
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यह माना कि बतौर कप्तान उन्होंने कई गलत फैसले किए। इसमें सबसे अहम था पिच न पढ़ पाना। बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। यह फैसला टीम को बहुत भारी पड़ा था और वह पहली पारी में केवल 46 रन ही बना पाई थी।