न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए। 8 साल बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। इस नंबर पर कोहली के रिकॉर्ड बताते हैं कि रनमशीन के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना एक चुनौती है।

शुभमन गिल की जगह सरफराज को मौका

टीम इंडिया में आमतौर पर शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और विराट कोहली चौथे नंबर पर आते हैं। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल को जगह नहीं दी। सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। इसी कारण विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

विराट कोहली नहीं खोल पाए खाता

गुरुवार को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने नौ गेंदों का सामना किया लेकिन खाता नहीं खोल पाए। विलियन ओ’राउरके की गेंद पर कोहली डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद ग्लव्स के ऊपर लगी और गली में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने कैच लपका। तीसरे नंबर पर कोहली फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

8 साल पहले भी फ्लॉप रहे थे कोहली

विराट कोहली इससे पहले 2016 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। वेस्टइंडीज के ग्रोस इसलेट में कोहली दहाई का आंकड़ा छूने से भी चूक गए थे। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार रन बनाए। 2016 से पहले भी विराट कोहली ने तीन टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और कभी अर्धशतक भी नहीं लगा पाए।

तीसरे नंबर पर विराट कोहली के रिकॉर्ड

विराट कोहली साल 2012 में पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अहमदाबाद में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 34 रन बनाए थे। दिल्ली में भी 2013 में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 41 रन बनाए।