भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 54वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 91 गेंद पर शतक लगाया। एक छोर से टीम इंडिया के विकेट गिरते गए लेकिन दूसरे छोर से विराट डटे रहे और पारी को संभालते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सबसे ज्यादा 7 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

India vs New Zealand 3rd ODI Match LIVE Score: Watch Here

उन्होंने वडोदरा में पहले वनडे में भी 93 रन की पारी खेली थी। वहां वह शतक से चूके थे लेकिन इंदौर में उन्होंने पारी को संभाले रखा और बेहतरीन शतक जड़ा। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में नंबर 1 बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक

  • 7 – विराट कोहली (36 पारी)*
  • 6 – रिकी पोंटिंग (50 पारी)
  • 6 – वीरेंद्र सहवाग (23 पारी)
  • 5 – सचिन तेंदुलकर (41 पारी)
  • 5 – सनथ जयसूर्या (45 पारी)

विराट कोहली का 85वां इंटरनेशनल शतक

विराट कोहली का यह इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक है। वहीं वनडे करियर में विराट ने 54वां शतक जड़ा। अब वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के महारिकॉर्ड से 15 शतक दूर हैं। विराट अगर 2027 वर्ल्ड कप तक खेले तो वह सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा का खास ‘शतक’, सचिन-विराट की लिस्ट में शामिल; न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बनाए इतने रन

विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर

विराट कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैच की 210 पारी में 9230 रन बनाए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 125 मैचों की 117 पारियों में 4188 रन हैं। विराट के नाम टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए। अपने 311वें वनडे मैच में विराट ने 54वां शतक लगाया और 77 अर्धशतक वह लगा चुके हैं।