भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय वनडे स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। जबकि इसके बाद होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में वही स्क्वाड खेलने उतरेगा, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगा। अब भारतीय टीम के ऐलान को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों खड़ा हुआ बवाल? IPL 2026 में खेलने पर BCCI ने दिया बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी है कि 3 जनवरी को चीफ सेलेक्टर अजीत अगर चयन समित के साथ ऑनलाइन मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में ही भारत का वनडे स्क्वाड चुना जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए 7 जनवरी को वडोदरा में एकत्रित होना है और यहां ही सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
शुभमन गिल की वापसी तय!
भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की अपनी दूसरी वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी लगभग तय है। पिछले महीने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में वह गर्दन की इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने वनडे टीम की पहली बार कप्तानी की थी और भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। केएल राहुल की कप्तानी में पिछली वनडे सीरीज भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर अपने नाम की थी।
वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की इस सीरीज में भी वापसी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने और भयंकर इंजरी के बाद से अय्यर बाहर हैं। वह कई दिन तक सिडनी के अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। उनकी वापसी को तय माना जा रहा था लेकिन वेट लॉस के कारण बीसीसीआई के सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में एक हफ्ते और रिकवरी करने की उन्हें सलाह दी गई।
वह 9 जनवरी तक ही मैदान पर उतर सकते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच भी खेलने हैं। इसलिए अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को इस सीरीज के लिए आराम देने की जानकारी मिली है। यह दोनों खिलाड़ी फिटनेस से जूझते हैं। वर्कलोड मैनेज करने और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए दोनों को आराम दिया जा सकता है।
केएल राहुल ओपनर, पृथ्वी शॉ का कटेगा पत्ता? AI ने चुनी IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
बैकअप विकेटकीपर को लेकर असमंजस
केएल राहुल टीम के पास बतौर विकेटकीपर मौजूद हैं। वहीं बैकअप विकेटकीपर के लिए चयन एक सिरदर्द होने वाला है। ऋषभ पंत इस रेस से लगभग बाहर हैं। ध्रुव जुरेल या इशान किशन में से किसी एक का चयन होने की संभावना है। ध्रुव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में तीन पारियों में 307 रन बनाए हैं।
इशान किशन ने भी पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था और 33 गेंद पर ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए खुद को तैयार कर रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी उनका चयन हुआ है। ऐसे में सेलेक्टर्स किसे बतौर सेकंड विकेटकीपर चुनते हैं यह देखने वाली बात होगी।
