भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान से अपना पहला मुकाबले गंवाने के बाद रविवार को आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों को अगर सेमीफाइनल की रेस में बिना किसी खतरे के बने रहना है तो ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इस मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज टेस्ट प्लेयर रहे वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को कोडवर्ड में कई संदेश दिए हैं।
सबसे खास बात भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का अहम संकेत दिया है। वीडियो में एक जगह उन्होंने पर्सन डिटेल्स के साथ लॉर्ड और प्रोफेसर को चुना है। यानी वे सोशल मीडिया पर लॉर्ड ठाकुर कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर और प्रोफेसर रविचंद्रन अश्विन में प्लेइंग 11 में खिलाने का संकेत दे रहे हैं।
इसके अलावा वीडियो की शुरुआत में उन्होंने मानव दिमाग को तीन चरणों में पेश किया है। उन्होंने पहले चरण में माइग्रेन, दूसरे में हाइपरटेंशन और तीसरे में स्ट्रेस लिखा है। इसके बाद चौथे स्थान पर उन्होंने लिखा है वर्ल्ड कप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच।
गौरतलब है कि कई बारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में अहम मौकों पर भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ है। इसमें से दो मुकाबले ऐसे हैं जो शायद आज भी भारतीय फैंस को दुख देते होंगे। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और हाल ही में इसी साल टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
इस बार भी दोनों टीमों के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है। यहां पहला मुकाबला हारने के बाद दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगी। इसी को लेकर वसीम जाफर ने भी टीम इंडिया को संदेश दिया है कि हमने पहले भी (2003 में) न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में हराया है। हम फिर ऐसा कर सकते हैं।
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में लिया आखिरी विकेट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के लिए आखिरी विकेट लिया था। खास बात ये है कि ये भारत के लिए किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया आखिरी विकेट था। पांच साल बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट का इंतजार है। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले पाए थे। वसीम जाफर ने भी कहा है कि उम्मीद करते हैं कि ये बदल जाए।
इस वीडियो में जाफर ने अलग-अलग मीम्स का इस्तेमाल किया है। मजाकिया अंदाज में कहीं उन्होंने पुरान रिकॉर्ड बताया है तो कहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को खास संदेश भी दिया है। उन्होंने इस वीडियो में एक मीम के जरिए ये भी कहा है कि कमेंट करके सही जवाब दें और उनके कोडवर्ड क्रैक करें।
भारत और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराया था वहीं न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमें रविवार को दुबई में अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी।