IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार यानी 24 जनवरी से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होनी है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क पर खेला जाना है। टीम इंडिया इस मैदान पर अपना दूसरा टी20 मैच खेलेगी। टीम इंडिया ने 8 फरवरी 2019 को इस मैदान पर अपना पहला टी20 मैच खेला था। उस मैच में उसने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। इस बार न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं। वे न्यूजीलैंड में अपना पहला टी20 मैच खेलेंगे, वह भी बतौर कप्तान।

इस टी20 सीरीज में विराट कोहली के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वे टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं। इस समय टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 78 मैचों में 52.72 के औसत से 2689 रन बनाए हैं।

विराट कोहली का हाइएस्ट स्कोर 94* रन है। विराट 33 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान संभाली है। इसमें उन्होंने 46.90 के औसत से 1032 रन बनाए हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 72 मैचों में 37.06 के औसत से 1112 रन बनाए हैं। यही नहीं, वे टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन सकते हैं।

इस समय टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसी के हैं। डुप्लेसी ने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभाली है। इसमें उन्होंने 37.44 के औसत से 1273 रन बनाए हैं। चूंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज 5 मैचों की है। ऐसे में विराट कोहली के पास डुप्लेसी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। विराट का टी20 इंटरनेशनल में मौजूदा औसत 46.90 रन का है। विराट यदि 49 रन के औसत से भी रन बनाने में सफल रहते हैं तो भी वे डुप्लेसी को पीछे छोड़ देंगे।

बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 बल्लेबाज

कप्तानदेशमैचरनउच्चतमऔसत10050
फॉफ डुप्लेसीदक्षिण अफ्रीका40127311937.4417
महेंद्र सिंह धोनीभारत72111248*37.0600
केन विलियम्सनन्यूजीलैंड39108373*30.9407
विराट कोहलीभारत33103294*46.908
इयॉन मॉर्गनइंग्लैंड4310139129.7906
विलियम पोर्टरफील्डआयरलैंड5610027220.8703
एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया3199417236.8116
असगर अफगानअफगानिस्तान468466222.2603
ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीका2780389*32.1204
मोहम्मद हफीजपाकिस्तान297538628.9605