Suryakumar Yadav Century: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक ही साल में दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने। इससे पहले साल 2018 में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया था। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन जारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह तीसरे नंबर पर थे। वह टी20 रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार यादव के दोनों ही शतक विदेश में आए

खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव के दोनों ही शतक विदेश में आए हैं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में शतक जड़ा था। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 17 गेंद लिए। वह 51 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 111 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा।

बाबर आजम को छोड़ा पीछे

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा 50+रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने साल 2021 में 10 पारी में 50 से ज्यादा रन बनाए। नंबर 1 पर मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने साल 2021 में 13 बार ऐसा किया। उन्होंने इस साल 10 बार ऐसा किया है।

टी20 क्रिकेट में शतक हमेशा खास

शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा, “टी20 क्रिकेट में शतक हमेशा खास होता है। लेकिन मेरे लिए अंत तक बल्लेबाजी करना भी महत्वपूर्ण था। यही दूसरे छोर से चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी के दौरान हार्दिक पांड्या मुझे बता रहे थे। 18वें-19वें ओवर तक खेलने की कोशिश करें। हमें 180-185 के स्कोर की जरूरत है और बोर्ड पर लगे स्कोर से वास्तव में खुश हूं। मैं इस तरह से बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं नेट्स में भी ऐसी ही बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं इससे बहुत खुश हूं।”