Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह शतक नहीं लगा पाए,लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 2 शतक जड़ा था। विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में 46 शतक जड़ चुके हैं। इसके साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनकी तुलना और तेज हो गई है।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बनाम विराट कोहली (Virat Kohli) सवाल होता ही है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से किसी एक चुनने को कहा गया तो उन्होंने विराट का नाम लिया। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से बहुत कुछ सीखा है।
एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा
स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो इंटरव्यू में शुभमन गिल (Shubhman Gill) से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से किसी एक को चुनने को कहा गया। उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि विराट भाई क्योंकि…सचिन सर की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि मेरे पिता उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। जब उन्होंने संन्यास लिया तब मैं बहुत छोटा था क्रिकेट को बहुत नहीं समझता था। जब मैं क्रिकेट को अच्छे से समझने लगा, तो एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है।”
शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था। इसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा, ” अच्छा लगता है जब आप किसी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मेरा नजरिया बदला है। हर मैच में शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की कोशिश होती है।”
टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत हासिल की
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) की शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत हासिल की।