भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है। इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का स्क्वाड नहीं जारी हुआ है। लगातार कई पूर्व दिग्गज और क्रिकेट पंडित इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उनकी वापसी तय मानी जा रही है।

‘सरफराज खान के साथ ऐसा करना शर्म की बात…’, टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

इसी को लेकर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया का आगामी सीरीज के लिए वनडे स्क्वाड चुना है। उन्होंने अपनी टीम से दो ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज का हिस्सा थे। नितीश कुमार रेड्डी और शानदार फॉर्म में विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव जुरेल को जगह नहीं दी है।

गिल और सिराज की वापसी!

वहीं आकाश चोपड़ा के संभावित वनडे स्क्वाड में शुभमन गिल की तो वापसी हुई है। साथ ही उन्होंने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज को चुना है। जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा में से किसी एक के चयन की बात उन्होंने कही है। वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी को आकाश चोपड़ा के वनडे स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई है।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुना गया भारतीय टीम का संभावित वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

IND vs NZ: शुभमन गिल कप्तान, बुमराह और हार्दिक बाहर; कब होगा भारत के वनडे स्क्वाड का ऐलान?

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे : 11 जनवरी- वडोदरा- दोपहर 1.30 बजे
  • दूसरा वनडे : 14 जनवरी- राजकोट- दोपहर 1.30 बजे
  • तीसरा वनडे : 18 जनवरी- इंदौर- दोपहर 1.30 बजे