India vs New Zealand 3rd test match: वानखेड़े स्टेडियम में जहां पिच पर खेल के पहले ही दिन से स्पिनरों को मदद मिल रही थी उस मुश्किल पिच पर भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने जिस तरह की पारी खेली उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। इस मैच में गिल ने भारत के लिए अहम पारी खेली, लेकिन शतक लगाने से चूक गए जिसे वो डिजर्व करते थे। कीवी टीम के खिलाफ गिल के अलावा ऋषभ पंत ने भी अपना दम दिखाया और अर्धशतक लगाने (60 रन) में सफलता हासिल की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के चूके गिल
मुंबई टेस्ट की पहली पारी में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल को एजाज पटेल ने कैच आउट करवा दिया। उन्होंने इस पारी में भारत के लिए शानदार 90 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 7 चौके भी लगाए। गिल अगर अपना शतक पूरा कर लेते तो ये न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक होता साथ ही उनके ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक होता।
गिल का ये न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में अब तक का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ। गिल अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में तीसरी बार 90 के स्कोर पर आउट हुए। भारत की तरफ से पहली पारी में कोहली 4 रन, रोहित शर्मा 18 रन तो सरफराज खान डक पर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 30 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 रन का योगदान दिया।
कोहली की बराबरी पर आए गिल
भारत की तरफ से 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने के मामले में गिल ने विराट कोहली की बराबरी कर ली। इस उम्र में कोहली 4 बार नाइनटीज पर आउट हुए थे और गिल के साथ ही चौथी बार ही ऐसा हुआ। 25 की उम्र में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जिनके साथ 6 बार ऐसा हुआ है।
25 साल की उम्र में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा नाइनटीज पर आउट होने वाले खिलाड़ी
6 – ऋषभ पंत
5 – सचिन तेंदुलकर
5 – राहुल द्रविड़
4 – विराट कोहली
4 – शुभमन गिल