भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड अभी आना बाकी है। लगातार इस टीम के सेलेक्शन और खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। श्रेयस अय्यर को लेकर जहां पहले कहा जा रहा था कि वह पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण बाहर रहेंगे। अब ताजा अपडेट के अनुसार अय्यर की स्क्वाड में वापसी हो सकती है।

IND vs NZ: गिल-सिराज इन, रेड्डी और जुरेल आउट; पूर्व क्रिकेटर ने चुना भारत का वनडे स्क्वाड

श्रेयस अय्यर कब कर सकते हैं वापसी?

टाइम्स ऑफ इंडिया की जानकारी और अय्यर को लेकर आए ताजा अपडेट के मुताबिक शुक्रवार को श्रेयस अय्यर का बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) द्वारा मैच परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी को दोबारा उनका मैच परीक्षण होगा। इसके बाद उनको मेडिकल टीम के द्वारा ‘रिटर्न टू प्ले’ सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत से पहले वह 8 जनवरी को जयपुर में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला भी खेल सकते हैं। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को वडोदरा में पहला मुकाबला खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 7 जनवरी तक वडोदरा में एकजुट होना है। अय्यर 9 जनवरी तक स्क्वाड के साथ जुड़ सकते हैं अगर उन्हें हरी झंडी 5 जनवरी को मिली।

बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया,”श्रेयस अय्यर ने 25 दिसंबर को बीसीसीआई सीओई में रिपोर्ट किया था। यहां आने के बाद से उनकी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बैटिंग और फील्डिंग में चार सेशन किए हैं और उसमें बेहतर नजर आए हैं। हालिया कंडीशन को देखते हुए 2 जनवरी को उनका मैच परीक्षण हुआ है और अब अगला परीक्षण 5 जनवरी को होगा। इसके बाद ही उन्हें व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए हरी झंडी मिलेगी।”

टीम इंडिया में होगी नए कोच की एंट्री, टी20 लीग के बाद यह अंग्रेज संभालेगा जिम्मेदारी

अय्यर की एंट्री से इन 2 खिलाड़ियों पर खतरा

श्रेयस अय्यर की अगर इस टीम में वापसी होती है तो साउथ अफ्रीका सीरीज में नंबर 4 पर खेले ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खतरे में पड़ सकती है। हालांकि, ऋतुराज ने पिछली सीरीज में शतक लगाया था और हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह शतक लगा चुके हैं। अगर ऋतुराज टीम में नंबर 4 के दूसरे विकल्प के तौर पर रहते हैं तो तिलक वर्मा को वनडे स्क्वाड से बाहर होना पड़ सकता है।