India vs New Zealand Semi Final World Cup 2023 Playing 11 Prediction: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। नौ मैच में नौ जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रही। न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। यह लगातार दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। कीवी टीम ने 2019 में पिछला मुकाबला जीता था।

बिना बदलाव के उतर सकते हैं रोहित शर्मा

भारत के पास हार्दिक पंड्या को छोड़कर सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। हार्दिक पंड्या टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में अपरिवर्तित एकादश के साथ खेले थे। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी उन्हीं 11 खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की संभावना है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव

विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड का अभियान उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यही वजह थी कि वह अपने आखिरी मैच में ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाया। उसने अपने अंतिम ग्रुप मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था। उस मैच में लॉकी फर्ग्युसन ने ईश सोढ़ी की जगह ली थी।

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भी न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। टिम साउदी की जगह काइल जैमीसन ले सकते हैं। केन विलियमसन की वापसी ब्लैक कैप्स के लिए राहत की बात है। भारत के खिलाफ अहम मैच में वह अगुआई के लिए तैयार हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के शीर्ष खिलाड़ियों के हालिया आंकड़े

  • विराट कोहली पिछले 10 मैच में 92.86 के औसत और 88.79 के स्ट्राइक रेट से 650 रन बना चुके हैं।
  • रोहित शर्मा पिछले 10 मैच में 58.40 के औसत और 123.99 के स्ट्राइक रेट से 584 रन बना चुके हैं।
  • रचिन रविंद्र पिछले 10 मैच में 70.63 के औसत और 108.44 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बना चुके हैं।
  • डेरिल मिचेल पिछले 09 मैच में 59.71 के औसत और 110.58 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बना चुके हैं।
  • जसप्रीत बुमराह पिछले 10 मैच में 4.19 की इकॉनमी और 24.85 के स्ट्राइक रेट से 20 विकेट ले चुके हैं।
  • रविंद्र जडेजा पिछले 10 मैच में 4.23 की इकॉनमी और 31.31 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।
  • मिचेल सैंटनर पिछले 09 मैच में 4.81 की इकॉनमी और 31.00 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।
  • ट्रेट बोल्ट पिछले 10 मैच में 5.18 की इकॉनमी और 34.80 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट ले चुके हैं।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं भारत और न्यूजीलैंड की टीम

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी , जसप्रित बुमराह।

ये है न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें