भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने कप्तान का साथ देते हुए आक्रामक रुख में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि रोहित शर्मा 47 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन गिल का वही अंदाज मैदान पर विराट कोहली के आने के बाद भी नजर आया। गिल अपने शतक के करीब लगभग पहुंच चुके थे और वह इसे पूरा भी कर लेते, लेकिन 77 रन पर वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद वह अंतिम पलों में बल्लेबाजी करने आए, लेकिन फिर 3 रन ही बना पाए और 80 रन पर नाबाद रहे। गिल अपनी इस नाबाद पारी के दम पर सौरव गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ने में कामयाब रहे साथ ही साथ रोहित शर्मा के साथ की साझेदारी के दम पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का एक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
गिल ने तोड़ा दादा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने सौरव गांगुली का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। नाबाद 80 रन की पारी के बाद उनका इस साल वनडे में कुल स्कोर 1580 हो गया है और भारत की तरफ से वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का मामले में वह अब पांचवें नंबर पर आ गए। उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2000 में कुल 1579 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन 1894 रन बनाकर मौजूद हैं जिन्होंने साल 1998 में यह कमाल किया था।
एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन
1894 रन – सचिन (1998)
1767 रन – गांगुली (1999)
1761 रन – द्रविड़ (1999)
1611 रन – सचिन (1996)
1580 रन – गिल (2023)
1579 रन – गांगुली (2000)
1490 रन – रोहित (2019)
1460 रन – कोहली (2017)
रोहित और गिल ने गांगुली और सचिन को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 71 रन की पारी खेली और यह जोड़ी भारत की तरफ से वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई। इन दोनों ने गांगुली और सचिन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2000 में 1483 रन की साझेदारी की थी।
एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सर्वाधिक पार्टनरशिप रन
1635 रन – गांगुली/सचिन (1998)
1518 रन – गिलक्रिस्ट/एम वॉ (1999)
1493 रन – रोहित/गिल (2023)
1483 रन – गांगुली/सचिन (2000)
1438 रन – गिलक्रिस्ट/हेडेन (2003)