भारतीय टीम के नंबर 4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार पारी खेली और 70 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने भी 117 रन बनाए और इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बना डाला। श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 8 शानदार छक्के लगाए और उन्होंने एक साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

गांगुली और युवराज से आगे निकले श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ 150.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 बेहतरीन छक्के जड़े। इन छक्कों की मदद से वह अब भारत की तरफ से वर्ल्ड कप के एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। श्रेयस अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली और युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था और अब दोनों पूर्व खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए।

सौरव गांगुली ने साल 1999 वर्ल्ड कप के एक मैच की एक पारी में 7 छक्के लगाए थे जबकि युवराज सिंह ने ऐसा कमाल 2007 में किया था और उन्होंने भी अपनी पारी के दौरान कुल 7 छक्के जड़े थे। अब श्रेयस ने गांगुली का रिकॉर्ड 24 साल के बाद जबकि युवराज सिंह का रिकॉर्ड 16 साल के बाद तोड़ दिया। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर कपिल देव, रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 6-6 छक्के लगाए थे। वहीं श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी हैं जिन्होंने इस सीजन में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 6 छक्के लगाए थे।

विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

8 – श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2023
7 – सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, 1999
7 – युवराज सिंह बनाम बारमुडा, 2007
6 – कपिल देव बनाम जिम्बाब्वे, 1983
6 – रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2023
6 – श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, 2023