वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 70 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने 7 विकेट लिए और भारत की तरफ से वनडे प्रारूप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही शमी ने वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में भी सबसे बेस्ट स्पैल फेंका और 48 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा।
शमी ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी
भारत ने इस मैच में विराट कोहली के 117 रन और श्रेयस अय्यर के 105 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए और कीवी टीम के सामने जीत के लिए 398 रन का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन यह टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 70 रन से हार मिली। इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों को शमी ने अपने गेंद पर खूब नचाया और 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए।
इस मैच में भारत को जब भी ब्रेकथ्रू की जरूरत पड़ी कप्तान रोहित शर्मा ने शमी को गेंद थमाया और शमी ने उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं किया और 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में शमी ने डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, टिम साउथ और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया। शमी ने इस टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की।
शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लिए और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में बेस्ट स्पैल फेंका। इससे पहले यह रिकॉर्ड गिलमोरे के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। मो. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में चौथी बार फाइफर लेने का कमाल किया और वह भारत की तरफ से ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। शमी ने इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। मो. शमी को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वर्ल्डकप में भारत के लिए फाइफर लेने वाले गेंदबाज
4 – मोहम्मद शमी<br>1- रविन्द्र जडेजा<br>1- कपिल देव
1 – रॉबिन सिंह
1 – वेंकटेश प्रसाद
1 – आशीष नेहरा
1 – युवराज सिंह