IND vs NZ: पुणे टेस्ट मैच में भारत की टीम को 113 रन से हार मिली और हार के दोषी टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे। खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी और भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। दूसरे टेस्ट में भारत के कई स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे और इसमें सरफराज खान भी शामिल थे।

सरफराज खान ने पहले टेस्ट मैच में 150 रन की पारी खेली थी और उनकी अच्छी लय को देखते हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका दिया गया। केएल राहुल को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और सरफराज को उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन सरफराज ने भी निराश किया। पहली पारी में उन्होंने 11 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 9 रन बनाए। इस मैच की दूसरी पारी में मिचेल सैंटनर ने उन्हें ऐसी गेंद डाली कि वो कुछ समझ ही नहीं पाए और गेंद ने स्टंप उखाड़ दिया।

सैंटनर की गेंद पर हुए बोल्ड सरफराज खान

कीवी टीम के स्पिनर जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए उन्होंने सरफराज खान को पुणे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। सैंटनर ने सरफराज को धीमी और फ्लाइटेड गेंद फेंकी जो टप्पा खाने के बाद सीधी हो गई। सरफराज गेंद को समझ नहीं पाए और कोई मूवमेंट करते उससे पहले ही गेंद ऑफ स्टंप पर जा लगी और वो बस देखते ही रह गए। आउट होने के बाद सरफराज का रिएक्शन देखने के लायक था कि आखिर क्या हो गया। वो बस गेंद को देखते भर रह गए और कोई एक्शन नहीं ले पाए।