India A vs New Zealand A, 3RD Unofficial ODI: कप्तान संजू सैमसन, तिलक वर्मा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों के बाद 19 साल के राज अंगद बावा की कातिलना गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने तीसरे अनऑफिशियल एकदिवसीय मैच में 27 सितंबर 2022 को न्यूजीलैंड ए को 106 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
इसके साथ ही इंडिया ए ने 3 अनऑफिशियल मैच की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इंडिया ए ने सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को 7 विकेट से जीता था, जबकि 25 सितंबर को हुए दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, इंडिया ए पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
संजू ने 68 गेंद में एक चौका और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 62 गेंद में 50 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 51 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
संजू, तिलक और शार्दुल के अलावा ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 35 गेंद में 39, ऋषि धवन ने 46 गेंद में 34 और राहुल त्रिपाठी ने 25 गेंद में 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड ए की ओर से जैकब डफी (Jacob Duffy), मैथ्यू फिशर (Matthew Fisher) और माइकल रिप्पन ( Michael Rippon) क्रमशः 45, 61 और 43 रन देकर 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। जो वाकर और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) की शुरुआत ठीक रही। चाड बोवेस (Chad Bowes) और विकेटकीपर डेन क्लेवर (Dane Cleaver) ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। चाड बोवेस 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 38.3 ओवर में 178 रन पर पवेलियन लौट गई।
डेन क्लेवर ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। उन्होंने 89 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, दूसरे छोर पर पर्याप्त साथ नहीं मिलने के कारण उनकी तेज पारी पर पानी फिर गया। मार्क चैपमैन 11, कप्तान टॉम ब्रूस 10, माइकल रिप्पन 29 रन बनाकर आउट हुए।
U-19 विश्व कप में भी राज बावा ने किया था ऑलराउंड प्रदर्शन
भारत की ओर से राज बावा ने 5.4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने टूर्नामेंट में 252 रन और 9 विकेट लिए थे। इसके अलावा राहुल चाहर और कुलदीप यादव ने क्रमशः 39 और 29 रन देकर 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऋषि धवन और राहुल त्रिपाठी भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
