भारत के क्रिकेट इतिहास में रविवार, 3 नवंबर का दिन एक शर्मनाक याद देकर गया। टीम को पहली बार अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इस हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह जिन पिचों पर खेलकर हारे उस पिच उन्हें और टीम के बाकी खिलाड़ियों को खेलना आता है।

रोहित ने कहा हार पचाना नहीं है आसान

रोहित शर्मा ने कहा, ‘आप जानते हैं टेस्ट की हार को पचाना आसान नहीं है। हमने फिर एक बार अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। हमें यह मानना पड़ेगा। न्यूजीलैंड हमसे बेहतर खेला। हमने कई गलतियां की और हमें यह मानना होगा। हमने बेंगलुरु और पुणे टेस्ट की पहली पारी में बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं लगाए। यहां हमें 30 रन की लीडमिली। हमें लगा हम आगे हैं और लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हमें बस चीजें लागू करनी थीं लेकिन हम वह नहीं कर पाए।”

ऋषभ पंत और गिल ने दिखाया कैसे खेला जाता है

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने दिखाया कि इस तरह की पिच पर कैसे खेलना होता है। हम ऐसी पिच पर 3-4 साल से खेल रहे हैं। हम जानते हैं कैसे खेलना है। हालांकि इस सीरीज में वैसा नहीं हुआ और हमें दुख है। कई चीजें वैसी नहीं हुई जैसा हम चाहते थे। अगर अपने हिसाब से बात करूं तो शायद मैंने बल्ले और कप्तानी से सर्वश्रेष्ठ नहीं किया। मुझे इसका दुख है। हालांकि हमने एक जुट होकर भी प्रदर्शन नहीं किया जो हार का कारण बने।