IND vs NZ 1st ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 रन से हरा दिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने से चूक गए। रोहित लय में आ गए थे, लेकिन काइल जेमिसन ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और कप्तान माइकल ब्रेसवेल से हाथों कैच आउट करवा दिया।
रोहित ने इस मैच में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए, लेकिन इन 2 छक्कों के दम पर वो अब वनडे प्रारूप में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बैटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके अलावा रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के भी पूरे कर लिए।
रोहित ने क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में अपनी पारी में 2 छक्के लगाकर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया और वो अब इस प्रारूप में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। रोहित के नाम पर वनडे की 191 पारियों में कुल 329 छक्के हो गए जबकि क्रिस गेल ने ओपनर के रूप में 274 पारियों में 328 छक्के जड़े थे।
बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में श्रीलंका के सनत जयसूर्या तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 383 पारियों में 263 छक्के लगाए थे जबकि मार्टिन गप्टिल 174 पारियों में 174 छक्के लगाकर चौथे स्थान पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं जिन्होंने 340 पारियों में 167 छक्के लगाए थे।
वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बैटर
रोहित शर्मा- 329 छक्के- 191 पारी
क्रिस गेल- 328 छक्के- 274 पारी
सनत जयसूर्या- 263 छक्के- 383 पारी
मार्टिन गप्टिल- 174 छक्के- 174 पारी
सचिन तेंदुलकर- 167 छक्के- 340 पारी
भारत को लगा झटके पर झटका, ऋषभ पंत के बाद अब ये दिग्गज ऑलराउंडर वनडे सीरीज से हुआ बाहर
