Rohit Sharma and Ishan Kishan Welcome Hyderabad Hero Shubman Gill To 200 club: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया। इस दौरान इशान किशन भी उनके साथ थे। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) से कहा कि मैं और इशान किशन आपका 200 क्लब में स्वागत करते हैं। रोहित ने शुभमन की 208 रन की पारी को लेकर बात की। इस दौरान रोहित शर्मा ने अचानक इशान किशन (Ishan Kishan) से पूछ लिया कि आपने 200 बनाकर भी 3 मैच नहीं खेले?
इस पर इशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा, ‘भईया ये तो आप ही बताओगे, कप्तान तो आप ही थे। आपने ही हटा दिया।’ इतना सुनते ही रोहित और शुभमन गिल की हंसी फूट पड़ी। इशान किशन ने यह भी कहा, ‘…लेकिन ठीक है, सब चीज से सीख मिलती है।’ इसके बाद रोहित शर्मा ने पूछा, ‘एक बात बताइए कि आपको 4 नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है?’ इशान ने कहा, ‘बहुत, बहुत अच्छा लगता है। ऐसा कुछ नहीं है। बहुत अच्छा लगता है मुझे 4 नंबर पर।’
बाएं हाथ के बल्लेबाज को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिए जाने के बाद न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहले वनडे में टीम में शामिल किया गया था। श्रीलंका के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों से इशान किशन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आलोचना की गई थी।
इससे पहले रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से पूछा कि दोहरा शतक बनाकर कैसा लगा तो भारतीय ओपनर ने कहा, ‘यह बहुत आश्चर्यजनक लगा…। मैं श्रीलंका सीरीज के पहले और तीसरे वनडे में जिस तरह आउट हुआ… लेकिन इस मैच में मैं फिर से शतक पर था… इसे करने का अवसर मिला… अच्छा लगा कि मैं इस बार सफल हो गया।’
इशान ने शुभमन गिल से पूछा मैच से पहले का रूटीन
इसके बाद रोहित ने मजाक करते हुए शुभमन गिल से पूछा, ‘मैं जानना चाहूंगा कि दोहरा शतक तो आपने लगाया है, फिर इशान यहां हमारे साथ क्यों खड़ा है?’ इस पर इशान ने कहा, ‘मेरा इससे एक सवाल है कि मैच से पहले तुम्हारा क्या रूटीन रहता है?’ रोहित ने इशान (Ishan Kishan) की बात को बीच में काटते हुए कहा, ‘यह तो आप ही बता सकते हो कि साथ में आप दोनों ही रहते हो।’ इस पर इशान ने कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं तो जान रहा हूं, लेकिन मैं इसके मुंह से सुनना चाहता हूं।’