IND vs NZ: ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के लिए इतने अहम क्यों हैं ये बात उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में फिर से साबित कर दी। पंत इस टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए तब आए जब टीम इंडिया ने 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर उन्होंने तेज अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। पंत ने 100 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ इस में रन बनाए और एमएस धोनी साथ ही जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया।
पंत ने धोनी और बेयरस्टो को पीछे छोड़ा
पंत ने पहली पारी में 59 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 101.69 का रहा। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार 100 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने का कमाल किया। पंत ने एमएस धोनी और बेयरस्टो को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 4-4 बार ऐसा किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा बार 100 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 8 बार ऐसा किया था।
टेस्ट मैचों में 100+ की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा बार 50+ की पारी खेलने वाले विकेटकीपर
8 – एडम गिलक्रिस्ट
5 – ऋषभ पंत
4 – एमएस धोनी
4 – जॉनी बेयरस्टो
भारत के लिए टेस्ट में 100+ स्ट्राइक रेट के साथर सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
14 – वीरेंद्र सहवाग
13 – कपिल देव
5 – ऋषभ पंत
4 – मो. अजरुद्दीन
4 – एमएस धोनी
4 – यशस्वी जायसवाल
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 235 रन के जवाब में 263 रन बनाए। भारत की तरफ से पंत के अलावा शुभमन गिल ने भी टीम के लिए अहम 90 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, सरफराज खान जैसे बल्लेबाज पहली पारी में फेल रहे। पहली पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।