IND vs NZ: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले शनिवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। उस वक्त पंत की चोट की गंभीरता का पता नहीं था, लेकिन उनकी इंजरी गंभीर है और इसकी वजह से उन्हें इस वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

ऋषभ पंत वनडे सीरीज से हुए बाहर

एक हिन्दी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पंत को अब वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया था। इससे पहले ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे थे। पंत ने अपनी कप्तानी में दिल्ली के लिए 7 में से 6 मैच जीते थे और टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था।

वैभव ने बना दिए 567 रन तो U19 वर्ल्ड कप का महारिकॉर्ड होगा उनके नाम, टूटेगा सरफराज खान का कीर्तिमान

ऋषभ पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उन्हें वनडे खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इस बार भी केएल राहुल की मौजूदगी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाता, लेकिन वो टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनके बाहर होने के बाद अब उनका वनडे खेलने का सपना फिर से टूट गया।

ऋषभ पंत के वनडे क्रिकेट करियर का बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए इस प्रारूप में कुल 31 मैच खेले हैं और इनकी 27 पारियों में उन्होंने 871 रन बनाए हैं। पंत ने वनडे क्रिकेट में अब तक एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में अब तक का नाबाद 125 रन रहा है और उनका औसत 33.50 का रहा है।

IND U19 vs SCO U19: वैभव की तूफानी पारी, खिलान-दीपेश की घातक गेंदबाजी, इंडिया ने 121 रन से जीता मैच