भारतीय वनडे टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में दूसरे मैच में हार के बाद सवालों के घेरे में आ गया है। खासतौर से टीम के स्पिनर्स को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इन फॉर्म और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगातार पिछले पांच वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश किया है।

Asian Games 2026: 10 टीम, 14 मैच, एशियन गेम्स में क्रिकेट का पूरा शेड्यूल; क्या वैभव सूर्यवंशी बनेंगे हिस्सा?

अब 18 जनवरी को इंदौर में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए रविंद्र जडेजा की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने पिछले पांच वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है। जबकि बल्ले से भी 4 पारियों में सिर्फ 87 रन ही बनाए हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अगर अक्षर पटेल की वनडे टीम में वापसी होती है तो जडेजा की जगह खतरे में पड़ जाएगी।

वनडे करियर पर संकट के बादल?

रविंद्र जडेजा ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब उनके वनडे करियर पर खतरा मंडरा रहा है। एक तरफ जहां रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है वहीं व्हाइट बॉल से वनडे फॉर्मेट में वह कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनकी गेंदबाजी में विकेट नहीं निकल रहे हैं और बल्लेबाजी में रनों का सूखा पड़ गया है।

तीसरे वनडे से जडेजा हुए बाहर तो, कौन लेगा जगह?

रविंद्र जडेजा अगर तीसरे वनडे मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी को टीम में मौका दिया जाएगा। हालांकि, यह काफी बड़ा कदम होगा जिसे कप्तान और कोच उठाते हैं यह अभी तय नहीं है। यह भी हो सकता है कि सीरीज के आखिरी मैच में फिर से जडेजा को मौका मिलेगा। अगर वह इंदौर में भी फ्लॉप रहे तो अगली वनडे सीरीज जब भारत खेलेगा तो उन्हें शायद जगह नहीं मिल पाए।

IND vs NZ: शुभमन गिल ने मैच के बाद किस पर निकाला हार का गुस्सा? न्यूजीलैंड का भारत में सबसे सफल रन चेज

कैसे हैं रविंद्र जडेजा के वनडे आंकड़े?

रविंद्र जडेजा ने अभी तक भारत के लिए 209 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 141 पारियों में 2893 रन दर्ज हैं। उन्होंने एकदिवसीय इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक लगाए हैं और एक भी शतक नहीं लगाया है। इसके अलावा उन्होंने 201 वनडे पारियों में 232 विकेट भी झटके हैं। ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में जडेजा के नाम 4030 रन और 297 विकेट दर्ज हैं।