भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत के लिए इस पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया। जबकि केएल राहुल ने 92 गेंद पर 112 रन की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली।

IND vs NZ: विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

वहीं कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने वडोदरा के बाद राजकोट में भी 56 रन की ही पारी खेली। रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर से खास कमाल नहीं कर पाया। वह 38 गेंद पर 24 रन ही बना पाए। वहीं पिछले मैच में 93 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली का भी बल्ला यहां नहीं चल पाया। विराट ने 29 बॉल पर 23 रन बनाए।

New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026

India 
284/7 (50.0)

vs

New Zealand  
51/2 (13.4)

BowlingORWKT
Prasidh Krishna291
Nitish Kumar Reddy *1.470
BattingRB
Will Young20 34
Daryl Mitchell *2 3

Play In Progress ( Day – 2nd ODI )
New Zealand need 234 runs in 218 balls at 6.44 rpo

रेड्डी-अय्यर ने भी किया निराश

39वें ओवर में रविंद्र जडेजा (27) के विकेट के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने कुछ देर तक सेट बल्लेबाज केएल राहुल का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 21 गेंद पर 20 रन की छोटी पारी खेली। वह 47वें ओवर में फोक्स का शिकार बने। इस मैच में रेड्डी को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था। उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी से यहां निराश किया।

केएल राहुल ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक, 26 महीने का सूखा खत्म; इतनी पारियों के बाद आई सेंचुरी

पिछले मैच में 29 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले हर्षित राणा भी यहां कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 2 रन पर लेनक्स का शिकार बने। लेनक्स का यह पहला वनडे इंटरनेशनल विकेट था। वहीं न्यूजीलैंड के लिए क्रिस्टियन क्लार्क ने 8 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं लेनक्स, ब्रेसवेल, फोक्स और जैमीसन को एक-एक सफलता मिली।