World Cup 2023, IND vs NZ Playing XI Prediction: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे दमदार मुकाबला रविवार,21 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है। दोनों टीमें 4-4 मैच खेली हैं और एक भी मैच नहीं हारी हैं। दोनों टीमों में से मैच जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुंच जाएगी। हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। रोहित शर्मा टीम में 2 बदलाव कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या के न होने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर असर पड़ेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को इशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से एक को चुनना होगा। नंबर 6 पर खिलाने की बात होगी तो सूर्यकुमार यादव का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। आखिरी 15-20 ओवर में उनसे बेहतर बल्लेबाज नहीं होगा। ऐसे में इशान किशन के बेंच बैठे रहने की संभावना है। सूर्यकुमार यादव खेलें या इशान खेलें गेंदबाजी का विकल्प नहीं देंगे। धर्मशाला में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में नहीं होगा बदलाव

न्यूजीलैंड की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 6 महीने बाद वापसी की थी। इस मैच में उन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी। ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले। उनकी जगह टीम में विल यंग की वापसी हुई थी। विलियमसन हों या न हों न्यूजीलैंड की टीम के प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ता। वह भारत के खिलाफ मैच में बगैर बदलाव के उतरेगी। यानी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच कीवी टीम जिस प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी। उसी के साथ भारत के खिलाफ भी उतरेगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल (विकेटकीपर),रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन,ट्रेंट बोल्ट।