मुंबई में पैदा हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने रविवार (3 नवंबर) को वानखेड़े स्टेडियम में दो मैचों में 23वां विकेट लेकर भारत में किसी एक टेस्ट वेन्य पर सबसे सफल विदेशी गेंदबाज बन गए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक बार फिर ढह गई। एजाज पटेल ने शीर्ष पांच में से तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
एजाज ने शुभमन गिल को 1 रन पर आउट किया और फिर विराट कोहली (1) को पहली स्लिप में कैच आउट कराया। बाएं हाथ के स्पिनर ने जल्द ही सरफराज खान (1) ने फुलटॉस को डीप स्क्वायर लेग फील्डर के पास स्वीप कर दिया। एजाज ने अपना चौथा विकेट रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया। इससे भारत का स्कोर 71 रन पर छह विकेट हो गया।
इयान बॉथम को छोड़ा पीछे
भारत के खिलाफ तीसे टेस्ट में 11 विकेट लेने के साथ ही एजाज ने अब इस मैदान पर कुल 25 विकेट ले लिए हैं, जो इयान बॉथम के 22 विकेटों के रिकॉर्ड को पार कर गया है। एजाज का यह भारत के किसी भी मैदान पर किसी भी विदेशी टेस्ट गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिसंबर 2021 में एजाज टेस्ट इतिहास में जिम लेकर (1956) और अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने उस मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए थे। यह भारत में किसी मेहमान गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अब उन्होंने 4 पारियों में 35 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने 41 विकेट लिए
वानखेड़े में कुल मिलाकर रविचंद्रन अश्विन (12 पारियों में 41 विकेट) गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर हैं। इसके बाद अनिल कुंबले (14 पारियों में 38), कपिल देव (21 पारियों में 28), हरभजन सिंह (10 पारियों में 24) और खरसन घावरी (11 पारियों में 23) का स्थान है। दिलचस्प बात यह है कि 36 वर्षीय एजाज ने अपने करियर के सभी 83 विकेट घर से बाहर लिए हैं। इनमें से 79 विकेट उन्होंने एशिया में लिए हैं।
भारत के किसी मैदान पर किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
25 (4 पारी): एजाज पटेल, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई</p>
22 (4 पारी): इयान बॉथम, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
18 (4 पारी): रिची बेनाउड, ईडन गार्डन, कोलकाता</p>
17 (4 पारी): कोर्टनी वॉल्श, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
16 (4 पारी): रिची बेनाउड, नेहरू स्टेडियम, चेन्नई