न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भारत के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद जो उम्मीद फैंस और टीम इंडिया के गेंदबाजों से थी, वह भी पूरी नहीं हुई। कीवी टीम ने पहली पारी में 200 से भी अधिक की लीड लेकर भारतीय टीम को पूरी तरह बैकफुट पर भेज दिया है। बीते 15 सालों में पहली बार कोई टीम भारत पर इतनी भारी पड़ी है।
न्यूजीलैंड की लीड 200 पार
न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार को लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 345 रन बनाए। टीम की लीड 299 तक पहुंच चुकी है। इस सदी में यह केवल चौथा मौका है जब कोई टीम भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर 200 से ज्यादा रन की लीड ले पाई है।
इस सदी में चौथी बार 200 पार की लीड
इससे पहले साल 2008 में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 418 रन की लीड ली थी। भारत यह मैच हार गया था। साल 2009 में श्रीलंका ने पहली पारी के बाद भारत के खिलाफ 334 रन की लीड ली थी। भारत यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था। 2012 में इंग्लैंड ने कोलकाता में भारत के खिलाफ 207 की लीड ली थी। भारत यह मुकाबला हारा था।
2012 के बाद पहली हार हुआ ऐसा
2012 के बाद यह पहला मौका है जब भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर 200 से ज्यादा रन की लीड ली है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का वर्चस्व कायम किया उसके खिलाफ बीते 12 सालों में कोई टीम 200 रन की लीड ही नहीं ले पाई। हालांकि कीवी टीम ने बेंगलुरु ने यह कर दिखाया और अब भारतीय टीम के लिए वापसी बहुत मुश्किल हो गई है।
