मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। उन्हें लंबे समय से वनडे और टेस्ट टीम में भी नहीं चुना जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया में ‘लाला’ नाम से मशहूर शमी ने हिम्मत नहीं हारी और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 35 वर्षीय गेंदबाज की आगामी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है।
न्यूजीलैंड सीरीज में होगी शमी की वापसी?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है कि शमी के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उनकी टीम इंडिया में वापसी अब ज्यादा दूर नहीं लग रही है। यानी अगर शमी वापस लौटे और उन पर नजर रखी जा रही है तो वह वनडे विश्व कप 2027 के प्लान का भी हिस्सा हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है।
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक,”मोहम्मद शमी का नाम लगातार चर्चा में लाया जा रहा है। वह प्लानिंग से बाहर नहीं हैं, लेकिन सिर्फ एक चिंता का विषय है उनकी फिटनेस। उनके जैसी क्षमता वाला तेज गेंदबाज अहम है और विकेट निकालने में कारगर भी। यह कहना गलता होगा कि वह सेलेक्शन के रडार से बाहर हैं। वह न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए फिट लग रहे हैं। इसमें हैरानी नहीं होगी अगर उनका चयन होता है, यहां तक 2027 वर्ल्ड कप भी वह खेल सकते हैं।”
गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं खेले हैं। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है। इसी कारण भारत के पास मौजूदा समय में कोई भी सीनियर पेसर नहीं है। अगर शमी पर सेलेक्टर्स भरोसा दिखाते हैं तो वह न्यूजीलैंड सीरीज में पेस बैट्री का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं।
IND vs NZ: किशन, पंत या जुरेल; किसे मिलेगी वनडे टीम में जगह? ये हैं तीनों खिलाड़ियों के आंकड़े
घरेलू क्रिकेट में शमी का जोरदार प्रदर्शन
कई क्रिकेट पंडितों ने लगातार शमी के सेलेक्शन नहीं होने पर गुस्सा जताया था। मोहम्मद शमी ने भी लगातार नजरअंदाज किए जाने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में हिम्मत नहीं हारी और दमदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने व्हाइट बॉल से अपने पिछले छह मैचों में 17 विकेट लिए जिसमें तीन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 और तीन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मैच शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी सीजन में भी शमी ने चार मैचों में 20 विकेट झटके थे।
