IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद शमी चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एनसीए में भी नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है। तो वहीं वो चिन्नास्वामी में लगभग 20 मिनट तक गेंदबाजी करते हुए देखे गए।

शमी ने चिन्नास्वामी में की प्रैक्टिस

प्रैक्टिस के दौरान शमी ने शॉर्ट रन-अप से गेंदबाजी शुरू की और उसके बाद उन्होंने इसे बढ़ाना शुरू कर दिया। इस तेज गेंदबाज को अपने बाएं घुटने पर क्रेप बैंडेज जैसी पट्टी के साथ गेंदबाजी करते देखा गया। इससे पहले शमी कुछ दिन पहले सूजन से पीड़ित थे। रिपोर्ट में दावा किया गया कि शमी ने धीरे-धीरे अपनी स्पीड बढ़ाई और अपनी सामान्य गति से लगभग आधी गति से गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने 2-3 ओवर्स के दौरान अपनी इस गति को बनाए रखा। इसके बाद उन्होंने ब्रेक भी लिया और फिर अपनी स्पीड को और बढ़ा दी।

एनसीए के तेज गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली मोहम्मद शमी पर बारीकी से नजर रखे हुए थे और नेशनल क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल भी शमी की गेंदबाजी एक्शन पर बारीकी से नजर रख रहे थे। इसके बाद तेज गेंदबाज ने पूरी ताकत से गेंदबाजी की और अपनी गति और एक्शन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। शमी को कूली और पटेल के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक शमी पूरी ताकत से गेंदबाजी तो जरूर कर रहे थे, लेकिन वो अपनी पहले वाली रिदम हासिल नहीं कर पाए थे, जिसमें कुछ वक्त लग सकता है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी ने 20 मिनट तक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। मो. शमी का लय में लौटना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होगी और अगर शमी टीम में आते हैं तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रामण और मजबूत हो जाएगी। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि शमी को घुटने की चोट से पूरी तरह से उबरने में लगभग छह सप्ताह का समय लगेगा। एनसीए के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की और यह भी पता चला कि तेज गेंदबाज को अभी भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पूरी तरह से बाहर नहीं किया गया है। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं।