India vs New Zealand T20I Highlights: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 73 रनों से मात दी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने 3 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ी। फिर इशान किशन ने दो रन आउट किए और हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटक कर मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया।
वेंकटेश अय्यर को आज अपना पहला इंटरनेशनल विकेट मिला। वापसी कर रहे युजवेंद्र चहल और आज बल्ले से कमाल करने वाले दीपक चाहर को भी एक-एक सफलता मिली। इसके साथ भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड का घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। अक्षर पटेल को आज प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
इस मैच की बात करें तो अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम बीच में लड़खड़ा गई थी। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर एक बार फिर निराश कर गया और एक समय स्कोर 170 तक भी नहीं जा रहा था। कुछ हद तक वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला लेकिन दोनों खिलाड़ी विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए।
आखिरी ओवर में 19 रन ठोक कर दीपक चाहर ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम का स्कोर 180 पार पहुंचाया। हर्षल पटेल ने भी उपयोगी 18 रनों की पारी खेली। भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड अब दो टेस्ट मैच भी खेलेगी, पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
New Zealand in India, 3 T20I Series, 2021
India
184/7 (20.0)
New Zealand
111 (17.2)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat New Zealand by 73 runs
भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 73 रनों से मात दी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने 3 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ी। फिर इशान किशन ने दो रन आउट किए और हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटक कर मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया। वेंकटेश अय्यर को अपना पहला इंटरनेशनल विकेट मिला। वापसी कर रहे युजवेंद्र चहल और आज बल्ले से कमाल करने वाले दीपक चाहर को भी एक-एक सफलता मिली।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल की फिरकी में कीवी बल्लेबाज फंस गए। अक्षर ने तीन विकेट झटके, इसके बाद युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने भी एक-एक विकेट झटका। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन पारी का तीसरा ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने एक ओवर में एक रन देकर दो विकेट झटक लिए। उन्होंने पहले डैरिल मिशेल (5) और फिर मार्क चैपमैन (0) को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम बीच में लड़खड़ा गई थी। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर एक बार फिर निराश कर गया और एक समय स्कोर 170 तक भी नहीं जा रहा था। कुछ हद तक वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला लेकिन दोनों खिलाड़ी विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में 19 रन ठोक कर दीपक चाहर ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम का स्कोर 180 पार पहुंचाया। हर्षल पटेल ने भी उपयोगी 18 रनों की पारी खेली।
ट्रेंट बोल्ट ने वेंकटेश अय्यर को 20 रनों पर और अगले ही ओवर में एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर को 25 रनों पर आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया है। अभी तकरीबन 4 ओवर का खेल बचा है और 140 रनों पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। मिशेल सैंटनर ने 3, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट अपने नाम किए हैं।
रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। इसके बाद अगले ही ओवर में वे ईश सोढ़ी का शिकार हो गए। वे 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले रांची में भी उन्होंने 55 रनों की पारी खेली थी। ये उनके टी20 करियर का 26वां अर्धशतक है। मिशेल सैंटनर ने तीन विकेट अपने नाम किए।
टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने मिलकर ताबड़तोड़ 69 रनों शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद भारतीय पारी डगमगा गई। इशान किशन 29, सूर्यकुमार यादव 0 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन। मिशेल सैंटनर ने तीनों विकेट अपने नाम किए।
टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इसके बात कप्तान मिशेल सैंटनर ने अपने स्पेल के पहले ओवर में ही भारत को दो झटके दे दिए। पहले इशान किशन 29 और फिर सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। दोनों खिलाड़ी ने मात्र 31 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत ने पॉवरप्ले में बिना किसी विकेट के 69 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को भारत की इस नई जोड़ी ने जमकर पीटा है।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर।
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1/HD पर अंग्रेजी में और स्टार स्पोर्ट्स 3/HD पर हिंदी में देख सकते हैं। साथ ही हॉटस्टार पर आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहे सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम टी20 मुकाबला आज कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा और इस मैच का टॉस होगा शाम 6.30 बजे।